


नवगछिया के तेतरी का युवक गाजियाबाद की लड़की को झूठे वादों में फंसाकर करता रहा यौन शोषण
पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए अभियूक्त को किया गिरफ्तार
नवगछिया। थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी मो मेराज अली पिता मो एजाज ने गाजियाबाद दिल्ली की रहने वाली 22 वर्षीय महिला बिंदिया को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और तीन वर्षों तक यौन शोषण किया। इस मामले में पीड़ित महिला बिंदिया के द्वारा सोमवार को नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर मो मेराज के विरुद्ध केस दर्ज कराया। साथ ही नवगछिया एसपी से ऊचित न्याय की गुहार लगाई। वही महिला थाना की पुलिस ने कांड दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए अभियूक्त तेतरी निवासी मो मेराज अली पिता मो एजाज को गिरफ़्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। नवगछिया महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेंदन पर यौन शोषण का मामला दर्ज कर अभियूक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। वही महिला का कोर्ट में धारा 164 का बयान कराया गया। बुधवार को महिला का मेडिकल जांच होगा।

क्या है मामला: गाजियाबाद (दिल्ली) की एक हिंदू महिला (दो बच्चे की मां) बिंदिया अपने मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मेराज अली से मिलने शनिवार को नवगछिया के तेतरी पहुंची। जहां प्रेमी-प्रेमिका के बीच तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप के साथ घँटों तक हंगामा हुआ। प्रेमिका बिंदिया के अनुसार मेराज अली ने उसे शादी का प्रलोभन देकर एक पत्नी के तरह रखा। इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाया और इधर मेराज ने चुपके से दूसरी लड़की से शादी कर लिया है। ज्ञात हो कि बिंदिया और मो मेराज अली का रिश्ता फेसबुक के माध्यम से शुरू हुआ। जिसके बाद नजदीकियां बढ़ी।

दोनो अक्सर मिलते-जुलते रहे। मेराज ने कई बार उसे अपनी बातों में फंसाया और एक पत्नी बनाकर उसे गाजियाबाद, तेतरी एवं अन्य कई स्थानों पर लेकर गया। इस दौरान होटल, लॉज एवं अन्य जगहों पर कई दिनों तक रखा और कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। बिंदिया को जब पता चला कि मेराज ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली तो बिंदिया अपने परिवार को छोड़कर शनिवार को तेतरी पहुंची जहां उसकी और मेराज अली के परिवार के बीच तीखी बहस हुई। मेराज के परिवार ने महिला के साथ मारपीट किया और धमकियां दीं। जिसके बाद यह मामला महिला थाना पहुंची जहां पीड़िता ने थाना में आवेंदन देकर एसपी से ऊचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी।

