नवगछिया में शादी के समय बढ़ जाते हैं सड़क हादसे। पिछले एक माह में 20 लोगों से अधिक की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हुई हैं। इन सड़क हादसों में एक बात की समानता होती हैं कि दुर्घटना में शिकार लोग शादी विवाह में से लौट रहे होते थे। या शामिल होने जा रहे थे। एक ऑटो पर 10 व्यक्ति सवार थे। वहीं बाइक पर तीन व्यक्ति सवार हो जाते हैं। वाहनों पर क्षमता से अधिक लोड था। दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमे सजग रहना होगाा। जो वाहन हम लोग भाड़ा पर करते हैं।
उसका चालक पूरी तरह फ्रेस है या नहीं। क्योंकि शादी के समय अधिक से अधिक भाड़ा कमाने के लिए चालक और वाहन मालिक बगैर शरीर को आराम दिए यात्रियों को सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा युवा वर्ग मध्य रात्रि में एक बाइक पर तीन-चार लोग सवार होकर चल रहे हैं। यदि अपनी गाड़ी भी चला रहे हैं तो सजगता बरतें। क्योंकि शादी-समारोह में शामिल होने पर शरीद थक जाता है। कभी यात्रा के लिए अपने से जरबदस्ती न करें। इसके अलावा शादी-विवाह के मौके पर कुछ लोग एल्कोहल का उपयोग कर लेते हैं साथ ही अपने वाहन चालका को भी एल्कोहल पिला देते हैं। ऐसे कार्य से भी दूरी बनाना आवश्यक है।