

नवगछिया – खगड़िया जिला के मथुरापुर के भगत टोला वार्ड नंबर 13 निवासी एक लड़की ने पकरा गांव के पप्पू राय के विरूद्ध शादी के नाम पर तीन लाख 38 हजार रुपये ले लेने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन दिया है. लड़की का कहना है कि उसके पिता नवगछिया रैक प्वाइंट पर काम करते हैं. उसे और उसके पिता को प्रभाव में लेकर पुत्र बिट्टू कुमार से शादी करवाने के नाम दो लाख नगद, 90 हजार के जेवर और अन्य समान ले लिया. बाद में उसे पता चला कि लड़का शराब अधिनियम मामले में वांछित है. लड़की ने लड़के पर अवैध धंधे से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है. लड़की का कहना है पूरी बात जानकारी मिलने पर उसने शादी से मना कर दिया और पैसे की मांग करने पर उसे रकम नहीं दिया गया. लेकिन दोनों आरोपी अब शादी का दवाब डाल रहे हैं अन्यथा जान मारने की धमकी दे रहे हैं.