नवगछिया पुलिस नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता का फरार होने और पुलिस द्वारा नवविवाहिता को बरामद कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि घटना को लेकर पीड़ित पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध 22 मई को दर्ज करायी थी. 23 को नवविवाहिता को भवानीपुर ओपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. चुकी नवविवाहिता बालिग है, इसलिये न्यायालय से उसकी इच्छा के अनुसार अभियुक्त कथित प्रेमी की मां के पास रहने की सहमती दी गयी है.
जबकि नवविवाहिता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके पैसे व जेवर लेकर भाग गयी है. नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में भवानीपुर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार 21 मई को मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धुमधाम से शादी कर 22 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा. जहॉं से 22 मई की देर रात जेवरात नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर पत्नी फरार हो गई है.
मामले को लेकर ससुराल में छानबीन की गई तो पता चला कि नव विवाहिता प्रेम प्रसंग में फरार हो गई है. जिसको लेकर पीड़ित पति ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार यादव ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ससुराल से फरार करेटा गाड़ी के सहयोग से मानसी के एक गांव से नवविवाहिता के साथ फरार होने में उपयोग लाए गए करेटा चारपहिया वाहन को गुरुवार को बरामद कर लिया है. नवविवाहिता का शुक्रवार को न्यायलय में बयान करवाया गया.
नवविवाहिता के पति ने कहा
नवविवाहिता के पति नंदलाल ठाकुर ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज के तहत मेरी शादी हुई और 21 तारीख को शादी हुई और 22 तारीख को हम लड़की को लेकर अपने घर आए और उसी रात लड़की लगभग सवा दो बजे अपने प्रेमी के संग फरार हो गई और कुछ नगदी और जेवरात लेकर वो फरार हो गईं. नगदी लगभग एक लाख चालीस हजार लगभग था. जेवरात जो हम हम दिए थे पांच भरी और जो गिफ्ट वगैरा मिला था वो सब लेकर भाग गई. गिफ्ट में भी दो भरी सोना मिला था. प्रेमी को हम यदि पहचानते तो शादी ही नही करते. और वो सारा बात जानती थी फिर भी उसके माता पिता ने मुझसे शादी करवा दिए. भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई और अभी तक जो प्रोसेस चल रहा है वो हम कर रहे है. लड़की से कभी बात नही किए. उसे धोखे में रख कर उसकी शादी करा दी गयी.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार ने कहा कि भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधानकर्ता के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद भी कर लिया गया है. बरामद कर के न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. चूंकि वो बालिग है तो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जहां वो जाना चाहे वहां रह सकती है. मामले में प्राथमिकी अभियुक्त की मां को सुपुर्द कर दिया गया है. पूछताछ के क्रम में महिला ने स्पष्ट इंकार कर रही है की उसने कोई पैसा और जेवरात लेकर नही गए है. मामले की और जांच कर रहे हैं.