


नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र की महिला ने शादी की नीयत से नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगा रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अंतीचक थाना के ओरियप रमजानी के मो नासिर को नामजद किया है. गोपालपुर थाने के अभिया की अबिया खातून व उसके पति फरीद पर अपहरण में सहयोग करने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि पुत्री गले में सोने का चेन, सोने की अंगूठी पहनी थी. वह अपने साथ नकद 20 हजार रुपये लेकर गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

