निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के नवादा पंचायत के शहाबाद गांव के 174 आंगनबाड़ी केन्द्र मे सेविका की बहाली मे धांधली होने पर तीन माह से आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रामीणों ने किया आंगनबाड़ी केंद्र बंद ।वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह पुर्व सेविका की बहाली मे धांधली होने पर आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद किया गया हैं।जो गंगोता जाती की बहुमलता पर होना था।लेकिन सीडीपीओ ने गुप्त से एससी के लोग की बहाली कर देने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दिये।इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी एंव मुख्यमंत्री को लिखित
आवेदन देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर गांव के सैकड़ों बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहा हैं।वहीं ग्रामीणों ने मांग किया हैं कि जबतक बहुमलता के अधार पर सेविका की बहाली नहीं होती हैं तबतक आंगनबाड़ी केन्द्र को नहीं खोला जाएगा।ऐसे मे गांव के सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार मे जाता दिखाई दे रहा हैं। ।ऐसे मे जिला प्रशासन को उचित जांच करते हुए सेविका की बहाली करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को खोला जाए।जिससे गांव के सैकड़ों बच्चों का भविष्य बन सके।।