


नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यंक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मो कमरूजमा अंसारी, बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी के नेतृत्व में बिहपुर स्थित मागंन शाह पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की गई. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाओं को लेकर दुआ भी मांगी गई. बताया गया कि मंगलवार की संध्या अचानक ही राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनको हार्ट अटैक बीमारी होने के पश्चात उन्हे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. अभी वह ठीक है. कार्यक्रम में उपस्थित मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मो. सरफराज हुसैन इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

