भागलपुर/ निभाष मोदी
देशी शराब बनाने वाले ठिकानों से एक महिला और तीन युवक हुए गिरफ्तार ,हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया गया नष्ट
भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है ,शराब तस्करों और शराब की भट्ठी चलाने वाले पर वरीय पुलिस पदाधिकारी बाबूराम के आदेशानुसार ऐसे लोगों पर नकेल कसा जा रहा है, इसको लेकर आज कई जगहों पर विशेष सघन अभियान चलाया गया, भागलपुर शहर के बीचो बीच करोरी बाजार और मधुसुदनपुर थाना की पूरी टीम में बहियार में CIAT कमांडोज, ततारपुर थाना, मधुसुदनपुर थाना के संयुक्त तत्वावधान में कार्रवाई करते हुए शराब ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गई ,कई जगहों पर शराब बनाने की सामग्री के साथ कच्चा माल भी मिला जिसे विनष्ट किया गया ।
भागलपुर के एसएसपी ने खुद संभाला कमान
भागलपुर में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एसपी शुभम आर्य के अलावे कई थानों के पुलिस बल चारों सीआईटी की टीम मौजूद थे , एसएसपी बाबूराम ने खुद इस छापेमारी में कमान संभाली, वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि नया साल आने से पहले पूरे जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, गुप्त सूचना के आधार पर करोड़ी बाजार में छापेमारी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया वहीं कई लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया।
शराब भट्ठी चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लिया अपने गिरफ्त में
करोली बाजार से एक महिला को और मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से 3 पुरुष अभियुक्त को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर गिरफ्तार किया, जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची वैसे ही देसी शराब की भठ्ठी चलाने वाले आरोपी भागने लगे तभी सीआईटी की टीम और कई थानों की पुलिस उसे दौड़ाकर पकड़ा और अपने गिरफ्त में लिया, कई जगहों से पूछताछ के दौरान अर्ध निर्मित देसी शराब भी बरामद किए गए साथ ही कुछ जगहों से शराब बनाने के कच्चे माल भी पकड़े गए हैं , करोड़ी बाजार में जब छापेमारी की गई उस दरमियान कई घर खाली थे उनमें रहने वाले कोई नहीं दिखे जबकि देखने से प्रतीत हो रहा था कि वहां लोग रहते हैं।