निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ वन वे लागू किया गया है जिसको लेकर कल से ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम लोगों के साथ-साथ शहर के नाम किन लोगों को भी ट्रैफिक रूल लागू करने को लेकर लगातार आग्रह किया जा रहा है तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन होते हुए कचहरी चौक तक आने का रास्ता है
जबकि कचहरी से तिलकामांझी जाने के लिए मेडिकल कॉलेज होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है वही कई लोग नई व्यवस्था से अनभिज्ञ हैं और लगातार ट्रैफिक पुलिस से पुरानी व्यवस्था के तहत ही जाने की कोशिश करते नजर आते हैं जिस पर पुलिस वालों की ओर से समझा बुझा कर उन्हें नई व्यवस्था को समझाया जा रहा है
वहीं शहर की मेयर भी वनवे नियम का उल्लंघन करते हुए जब आगे बढ़ने का कोशिश की तब एक ट्रैफिक पुलिस ने हाथ जोड़कर उन्हें ट्रैफिक नियम पालन करने का आग्रह किया जिसके बाद में अभी अपनी गाड़ी घुमा कर चली गई वहीं नई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही सैंडिस के चारो बगल वन वे करने के बाद अब नाथनगर और गुरहट्टा चौक को भी जाम से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था करने की बात डीएसपी कह रहे हैं।