अपराधियों ने प्रशासन को नाको दम कर दिया,शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,जब से वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम भागलपुर में पदभार संभाले हैं, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा हैlलगातार शहर में गोलीबारी के साथ लूट की घटना पुलिस की जांच व कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बताते चलें कि लूट व छिनतई की ज्यादातर घटनाएं एक ही तर्ज पर हो रही है, बीते दो महीने में लूट की 6 घटनाएं भागलपुर शहर में हो चुकी हैं, 7 जनवरी को सुर्खिर्कल के गणेश चौक के पास, 10 जनवरी को कजरेली के नया टोला सिमरिया के पास फिर जगदीशपुर के चकरामा मोड़ के पास ,1 जनवरी को कोतवाली के चुनरी टोला में,
7 फरवरी को कमलनगर कॉलोनी के गेट के पास और बीते दिन 23 फरवरी को राधा रानी सिंहा रोड में अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। शायद सही गैंग के नहीं पकड़े जाने के कारण घटनाएं नहीं रुक रही है, जनवरी और फरवरी में सिर्फ शहरी इलाके में लूट की 6 घटनाएं हो चुकी है एक फरवरी को कोतवाली इलाके में हुए लूट में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के बाद भी घटनाओं का होना पूरे पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर रहा है।