सभी थानों के थानाध्यक्ष से बैठक में शामिल
भागलपुर/ निवास मोदी
भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है उस पर नकेल कसने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा अपराध गोष्टी बैठक में पेंडिंग पड़े सभी केसों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया । इस बैठक में सिटी एसपी, एएसपी, जिले के सभी डीएसपी के साथ साथ सभी थाना प्रभारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए। वही पेट्रोलिंग और जेल से छूटे हुए अपराधियों की गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। वही पेंडिंग केश की संख्या में कमी लाने का निर्देश दिया गया। वही शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वही थाना आए फरियादियों की गुहार अच्छे तरीके से सुनकर उस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।