भागलपुर,शहर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण सांसद अजय मंडल के द्वारा किया गया। वही निरीक्षण के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के प्रिंसिपल अस्पताल अधीक्षक सहित प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ अस्पताल निर्माण के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। 200 करोड़ की लागत से अस्पताल में 200 बेड का अस्पताल बन रहा है। जिसमें नौ ऑपरेशन थिएटर सहित 40 बेड का आईसीयू भी यहां पर रहेगा। इस अस्पताल को 2020 मार्च में बना था। लेकिन लगातार इसकी समय सीमा बढ़ती रही और अभी भी यहां पर काम चालू है.
अस्पताल के प्रिंसिपल सहित प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा हाइट कंपनी को तीस करोड़ रुपए देने थे। पिछले साल मार्च लास्ट में पैसे आए भी थे लेकिन फिर वापस हो गए। जिसके कारण से काम अधूरा पड़ा हुआ है। वही इन लोगों का कहना है कि अगर राज्य सरकार कंपनी को राशि दे दे तो काम में और तेजी आएगी और अस्पताल जल्दी चालू हो सकेगा। वही सांसद का कहना है कि उन्होंने समस्या को देखा है और जानकारी ली है। जिसके लिए वह राज्य सरकार से राशि निर्गत कराने को लेकर बात कर रहे हैं, और जल्द ही सारी समस्याएं दूर हो जाएगी।