भागलपुर/निभाष मोदी
निवर्तमान उपमेयर राजेश वर्मा के घर करोड़ों की जमीन के कागजात, काफी मात्रा में सोने के जेवरात और नगद हुए बरामद
भागलपुर,शहर में अभी तक की सबसे बड़ी छापेमारी इनकम टैक्स के द्वारा निरंतर चल रहा है, तकरीबन 60 घंटे बीतने को है और यह छापेमारी लगातार जारी है। गुंडा बैंक को लेकर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है। लगातार अधिकारी शहर के 25 जगहों पर रेड कर रहे हैं। वही कोलकाता, पूर्णिया और देवघर में भी इसी को लेकर पूर्व डिप्टी में राजेश वर्मा के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों की माने तो पूर्व डिप्टी मेयर के घर से काफी संख्या में सोने के जेवरात मिले हैं, वही कैश के मिलने की भी बात कहीं जा रही है, इसके साथ ही करोड़ों के जमीन के कागजात भी टीम के हाथ लगे हैं। वही विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज से कल तक ईडी की टीम भी यहां पहुंच कर छानबीन कर सकती है।
वही सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर पर चल रही रेड समाप्त हो गई है। जहां से इनकम टैक्स की टीम को 8 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है, वही 20 लाख के इन्वेस्टमेंट के पेपर बरामद हुए हैं, इसके साथ ही पेट्रोल पंप मैं 70 लाख रुपया का गड़बड़ी सामने आया है। वही सभी ठिकानों पर अभी रेड जारी है।