

मेहंदी उत्सव, महाप्रसाद, भजन संध्या व छप्पन भोग का होगा आयोजन
रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर,केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ द्वारा शहर में आज भव्य इंद्रधनुष श्री निशान शोभा यात्रा निकाला गया। निशांत शोभा यात्रा में महिलाएं पुरुष बूढ़े बच्चे सभी नए-नए परिधान में अपने हाथों में निशान शोभायात्रा लेकर जब निकले तो पूरा शहर केसरियामय हो गया और श्री श्याम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया, सभी श्रद्धालु अबीर गुलाल की होली खेलना शुरू कर दिए, वहीं श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला सभी भक्ति धुनों पर खूब थीरकते दिखे ।

पूरा शहर श्री श्याम के फागुन के होली के रंगों में शराबोर हो गए। वहीं कल श्री श्याम महोत्सव 2025″ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम को लेकर आज मेहंदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । निशान शोभायात्रा निकाला जाएगा उसके बाद महाप्रसाद ,भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है इस महोत्सव के दौरान,झारखंड के गोड्डा,नारायणपुर,नवगछिया, सुल्तानगंज,नाथनगर और भागलपुर के अन्य क्षेत्रों से श्याम भक्त अपने-अपने क्षेत्रों से पैदल निशान यात्रा निकाल कर श्याम बाबा मंदिर में निशान अर्पित किया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगे हुए हैं।