भागलपुर।ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है साथ ही जल स्तर भी काफी नीचे जा चुका है कई क्षेत्रों में चापाकल के पानी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं कई जगहों पर चापाकल खराब हो चुके हैं कहीं तो जर्जर स्थिति में है उस पर पहल करते हुए बिहार सरकार ने हर जिले में चापाकल मरम्मती दल बनाकर वैसे चापाकल के मरम्मत करा रहे हैं जिसमें से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
इसको लेकर आज भागलपुर से भी हर प्रखंडों के लिए चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया चापाकल मरम्मती दल के पूरी टीम को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह दल हर क्षेत्र में जाकर जितने भी चापाकल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसे जल्द दुरुस्त करेगी वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियान से हरगांव कस्बे के लोगों को पानी मुहैया हो पाएगा हालांकि हर घर जल नल योजना है फिर भी कई जगह चापाकल जल सेवा जीर्ण सिर्न अवस्था में है उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा ।