


नवगछिया: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने गुरुवार को जीरो माइल स्थित अपने कार्यालय में अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर करणी सेना के सदस्य शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। 53 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उनके संघर्ष और समर्पण की वजह से ही आज राजस्थान के गोगामेड़ी में उनकी आदम कद मूर्ति का अनावरण हुआ, जिसमें पूरे देशभर से लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।”

रजनीश सिंह ने यह भी बताया कि शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, और आज उन्हें समाज के हर वर्ग में सम्मानित किया जाता है। उनके संघर्ष का परिणाम ही है कि आज सवर्णों को ईडब्ल्यूएस का लाभ मिल रहा है।
पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश सिंह, भागलपुर युवा जिला अध्यक्ष नवनीत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शुभम सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, रणधीर सिंह और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जीवन और संघर्ष पर चर्चा की गई, और उनके योगदान को याद करते हुए समाज के समग्र उत्थान की दिशा में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया।

