

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर नारायणपुर में मंगलवार को बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। संबोधन में बीडीओ ने कहा कि पूज्य बापू महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का अपील किया।उनके द्वारा स्वच्छता,स्वतंत्रता आंदोलन, स्वरोजगार,शिक्षा आदि पर विशेष कार्य कर हम देशवासियों को मार्गदर्शन किया। मौके पर प्रखंड कर्मी,अंचल कर्मी समेत अन्य पदाधिकारी कर्मी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।
