


नवगछिया : बिहपुर के रेलवे मैदान में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारियों ने देश के वीर शहीद सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। खिलाड़ियों ने इन महान स्वतंत्रता सेनानियों को देश का असली हीरो बताते हुए कहा कि उनका राष्ट्र प्रेम हर हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणास्रोत है।
खिलाड़ियों ने कहा कि आज हम इन्हीं सच्चे देशभक्तों के बलिदान की बदौलत स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी सरकारी कार्यालयों में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरें अनिवार्य रूप से लगाई जाएं, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान और देशभक्ति के बारे में जान सके।

श्रद्धांजलि सभा में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी, कोमल कुमारी, मौसम कुमारी, राजा कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, गुलशन कुमार, घनश्याम कुमार, मुकुल कुमार, आशीष कुमार उर्फ सन्नी, साकेत कुमार, विशाल कुमार, मन्नू कुमार, आदित्य राज और विकास कुमार समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे।
