विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नौगछिया द्वारा बाल भारती विद्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले _में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम किया गया । इसमें बजरंग दल के सभी सदस्यों ने श्रद्धा पुष्प चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर विहिप के विभाग संगठन मंत्री श्री गोपाल जी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी अमर रहेगी और देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। आरएसएस के नगर संचालक डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शहीदों की कहानी बतानी चाहिए और उन्हें पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभावों से बचाना होगा।
इस पुण्यतिथि के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गोपालचंद्र साह, जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत, जिला संयोजक प्रह्लाद यादव, जिला मंत्री मनीष , नगर संयोजक प्रभास कुमार, नगर सह संयोजक शुभम पोद्दार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के नगर संचालक डॉक्टर संदीप गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला जदयू के व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु शेखर, युवा राजद के .
जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव, अभिवाप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा ,नगर मंत्री विश्वास वैभव बाल भारती के प्राचार्य डीपी सिंह सर, समाजसेवी श्रीधर कुमार, जिला मंत्री सौरव पोद्दार, दीपक शर्मा, अभिनंदन कुमार, प्रिंस गुप्ता,विष्णु कुमार,आयुष खेमका दिलखुश,शुभम ,रंजन , शिवम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंत में बाल भारती विद्यालय से स्टेशन परिसर तक भारत माता की जय और शाहिद जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए कैंडिल मार्च निकाला गया।