रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरlभागलपुर,आज तिलकामांझी में प्रोफेसर विभांशु मंडल निषाद की अध्यक्षता में शहीद जुब्बा सहनी के 78वीं सहादत दिवस की याद में सहादत दिवस सह निषाद सेवाकर्मी मिलन समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासनिक सेवा से सुशील कुमार, अति विशिष्ट अतिथि जय शंकर मंडल,सम्मानित अतिथि डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्म का प्रारंभ शहीद जुब्बा सहनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।ततपश्चात सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया।पुनः आये हुए सेवाकर्मी का स्वयं परिचय हुआ।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार दीपक एवम मुकेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया।अनिल कुमार दीपक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।संचालन के क्रम में शहीद जुब्बा सहनी का संक्षिप्त जीवनी प्रस्तुत किया गया
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार में निषाद के सेवाकर्मी का एक संघ होगा।इसका नाम निषाद इम्प्लाई संघ होगा।संक्षिप्त में इसे neo कहा जायेगा।
सभा अध्यक्ष प्रोफेसर विभांशु मंडल निषाद ने आपसी एकता को मजबूत करने का विचार दिए।मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने कहा जो समाज बिखड़ा हुआ रहता है उसका सामाजिक और बौद्धिक स्तर निन्म होता है lइस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में निषाद सेवाकर्मी शामिल हुए।