नवगछिया: अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 11 अगस्त 1942 को माल गोदाम नवगछिया में गोली लगने से घायल हुए शहीद मुंशी शाह की स्मृति में आज शहीद टोला, नवगछिया स्थित अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 13 अगस्त 1942 को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, और उनकी याद में यह पुस्तकालय स्थापित किया गया है, जिसके ऊपरी तल पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुस्तकालय के अध्यक्ष आर. पी. राकेश (सेवानिवृत्त वीडीओ), जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, शिक्षिका कंचन सिंह, योग प्रशिक्षक धर्मचंद भगत, क्रिकेट खिलाड़ी अनुराग शाह, मिथलेश साह, आंगनवाड़ी केंद्र की कंचन कुमारी, सीता कुमारी, और अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
सभी ने मिलकर शहीद मुंशी शाह के बलिदान को याद किया और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने मुंशी शाह के साहस और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नमन किया, और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।