नवगछिया : रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव के वीर सपूत शहीद सुमन यादव की तेरहवीं के अवसर पर ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सुमन यादव ने 21 जुलाई 2024 को हिमाचल के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनके पार्थिव शरीर को 24 जुलाई 2024 को उनके पैतृक गांव सहौरा में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई थी।
3 अगस्त 2024 को शहीद सुमन यादव की तेरहवीं के मौके पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने किया। आयोजनकर्ता हियालाल यादव ने शहीद की वीरता को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
शहीद के भाई पवन कुमार यादव, रमन कुमार यादव, और सुजीत यादव ने अपने भाई की वीरता पर गर्व महसूस किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुबेदार विनोद सिंह, कैप्टन प्रशांत, मुखिया बबीता देवी, प्रोफेसर शिव कुमार, मुक्तीनाथ सिंह, गजाधर यादव, अमित यादव, प्रभाष यादव, विक्रम कुमार, विकास यादव, छविलाल यादव, मिथलेश यादव, राजेन्द्र यादव, संजीव सिंह उर्फ झाबो सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।