


नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत सहौरा में स्थित एनएच 31 के किनारे शहीद सुमन यादव के स्मारक स्थल पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पहली बार झंडोतोलन का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर शहीद सुमन यादव की माता, दुलारी देवी, ने झंडा फहराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने इस विशेष क्षण को गर्व और हर्ष के साथ मनाया।
कार्यक्रम के संयोजक हियालाल यादव ने कहा कि शहीद सुमन यादव ने 21 जुलाई 2024 को हिमाचल के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनके बलिदान की याद में यह झंडोतोलन समारोह आयोजित किया गया, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का क्षण था। साथ ही, सहौरा के समीप स्थित शहीद अखिलेश के स्मारक स्थल पर भी झंडोतोलन किया गया, जहां प्रोफेसर शिव कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर सपूतों की शहादत को याद करने के महत्व पर जोर दिया।

श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने इस अवसर पर कहा कि हमें अब गरीबी, भुखमरी, जात-पात, असमानता, और बेरोजगारी से मुक्ति की ओर बढ़ते हुए आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस आयोजन में शहीद के भाई पवन यादव, रमण यादव, और सुजीत कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, पूर्व मुखिया मुक्तीनाथ सिंह, समाजसेवी सैनिक पंकज सिंह, हियालाल यादव, छविलाल यादव, प्रोफेसर शिव कुमार, नंदन यादव, विकास यादव, सुबोध साह, पवन सिंह, दीपक यादव और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

