


नारायणपुर :_ प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में गंगा के बढ़ोतरी के कारण रंजीत, मंडल कारे , महेन्द्र मंडल ,सुनील मंडल ,निर्मला देवी सहित कुल पच्चीस घर में गंगा का पानी घर में घुसा. मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि लगातार पानी के बढ़ोतरी के कारण गंगा का पानी बुधवार के रात्रि लोगों के घर में घुसा.उधर दुधैला पंचायत दुधैला 1 में भी करीब पचास घर गंगा का पानी प्रवेश कर गया है.ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि अब प्रशासन के तरफ से मदद नहीं मिलेगा तो आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.उधर मुखिया कैलाश कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार को अंचलाअधिकारी से मिलकर सरकारी प्रावधान के तहत मदद का माँग करूंगा.
