बिहपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में लगभग दौ सौ एकङ से अधिक जमीन पर लगे सब्जी का फसल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डुबने से किसान परेशान है. किसान चरितर मंडल, चन्द्रदेव मंडल, संजय मंडल सहित अन्य ने बताया कि कर्ज लेकर कद्दु, करेला, परबल सहित अन्य तरह की सब्जी लगाया था जो फूल बाती देने पर हुआ कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से फसल डुबने लगा.सब्जी फसल में पानी रहने पर फसल बर्बाद हो जाता।
कर्ज महाजन से लेकर खेती किया और फसल देखकर परेशानी से चिंतित हो गया.पंचायत के मुखिया कैलाश भारती ने नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर जानकारी दिया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत करें फिर जिला प्रशासन से बातचीत कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कोई समाधान निकाला जाएगा .