


भागलपुर/ निभास मोदी
भागलपुर जिला के किशनपुर अमखोरिया में बिजली की चपेट में आने से स्वर्गीय सौदागर प्रसाद सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह ( 32) वर्षीय का मौत हो गया।
वही मृतक की पत्नी खुशबु कुमारी ने बताया की मेरा पति चंदन कुमार सिंह दोपहर के दो बजे खेत पर काम करने का बात कह कर निकला वही कुछ घंटे बाद मालूम हुआ कि चंदन कुमार सिंह का बिजली के करेंट लगने से मौत हो गया।

वही मृतक चन्दन कुमार सिंह को दो पुत्री जो की एक 6 वर्ष और एक 5 वर्ष का हैं वही एक पुत्र हैं जो की 3 वर्ष का हैं । बताया जा रहा हैं चंदन कुमार सिंह मजदूर का कार्य करता था । मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। वही घटना की सूचना मिलने पर सजौर पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया । वही सजौर पुलिस ने बताया की यू डी केश दर्ज कर लिया गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं ।
