रिपोर्टर – निभाष मोदी, भागलपुर
कहावत सही कहा हैं, जब इंसान को प्यार का इश्क चढ़ता है ना, उस समय जात पात एवम धर्म सब कुछ भूल जाता है।
एक तरफ प्यार तो एक तरफ दरार, ऐसे ही एक मामला भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र के सजौर उपर टोला का आया हैं। आपको बता दें कि प्रेमी-प्रेमिका का प्यार 1 साल से चल रहा था। लड़की पक्ष sc-st हरिजन समाज से आते हैं। वही दूसरी लड़का पक्ष वाले obc साह समाज के हैं। एक दूसरे आपस में बहुत प्यार करते है।
जैसे ही इन दोनो की प्रेम प्रसंग का भनक घर वाले को हुआ वैसे ही लड़की पक्ष वाले लड़का के घर पर शादी करने की बात को लेकर पहुंच गया। दोनो तरफ से पंचायती की गई जिसमे की शादी करने के लिए दोनो तरफ से राजी हो गए । वही लड़की पवन हरिजन के बेटी ज्योति ने बताया की हम मोहरिल साह के पुत्र राकेश कुमार से हम प्यार करते हैं और हम शादी भी करेंगे।
मोहरील साह के पुत्र राकेश का घर एक ही गांव सजौर में ही हैं। वर पक्ष वाले और वधु पक्ष वाले एक ही गांव के रहने वाले हैं। शादी करने के लिए सजौर उपर टोला महादेव मंदिर गया। महादेव मंदिर में ही हिंदू रिति रिवाज से शादी समापन किया। ये और ऐसा शादी प्रखंड भर में कभी नहीं हुआ था। अंतरजातीय विवाह में खुशी खुशी शादी कर अब जीवन कुशल से जिंदगी जीएगा।