भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में हुई, जहां एक युवक और युवती घूमने गए थे। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की और युवती के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता ने शाहकुंड थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया
इस संबंध में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने गठित टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना की। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।