तिरंगा यात्रा में नहीं था किसी भी भाजपा नेता के पास हेलमेट
- खुद बुलेट चला रहे थे बिहपुर विधायक, पीछे बैठे थे शाहनवाज, दोनों बिना हेलमेट के थे
नवगछिया – खरीक प्रखंड में मोटरबाइक से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा में किसी भी कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहना था. यात्रा में बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र खुद बुलेट चला रहे थे और पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बैठे थे लेकिन दोनों में से किसी के पास हेलमेट नहीं था. यह तिरंगा यात्रा सोसल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हो गया और सत्ताधारी दल के लोग दोनों नेताओं पर सवाल उठाने लगे. यह तिरंगा यात्रा तुलसीपुर काली मंदिर से शुरू किया गया था.
करीब 200 स्व अधिक बाइक सवार इस यात्रा में शामिल थे लेकिन आश्चर्य किसी के पास हेलमेट नहीं. यह यात्रा ध्रुवगंज, उष्मनपुर, खरीक बाजार होते हुए कठैला में स्व आनंद झा के स्मारक के पास संपन्न हुआ.
विधायक ने कहा
बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि ट्रैफिक कानून का पालन सबों को करना चाहिए. लेकिन शनिवार को गर्मी अत्यधिक थी और वे लोग बाइक धीरे धीरे चला रहे थे, इसलिये हेलमेट नहीं पहने थे.
नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: जदयू
भाजपा के द्वारा खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गांव से कठेला गांव के बीच निकाले गए तिरंगा वाहन यात्रा के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कानून का उल्लंघन किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बिना हेलमेट के तिरंगा वाहन यात्रा में शामिल थे. जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता ही जब कानून का उल्लंघन करेंगे तो बाकी कार्यकर्ता क्या करेंगे? साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से सवाल पूछा कि आप कहां थे जब बिना हेलमेट के तिरंगा वाहन यात्रा निकाली गई? उन्होंने कहा कानून का उल्लंघन करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए.