


नवगछिया : जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बुद्धूचक सैदपुर, गोपालपुर में हाल ही में हुए बांध कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कटाव की समस्या का समाधान निकालने पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव बिरेन्द्र सिंह, जदयू नेता कांतेश कुमार उर्फ टीनू यादव, जदयू नेता आलोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

