


नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में भाजपा के नगर महामंत्री एवं अमर शहीद मुंशी के प्रभारी प्रवेश कुमार यादव के आवास पर गोपालपुर विधानसभा के विस्तारक कपिल देव शर्मा, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, दीपक सबों नें मिलकर अपने-अपने शक्ति केंद्र का बूथ अध्यक्ष का लिस्ट सौंपा ।

