गोपालपुर :- इस्माईलपुर प्रखंड के सुबोध ने नेशनल गेम शामबो में गोल्ड मेडल लेकर बिहार सहित भागलपुर जिले व गांव के नाम को रोशन किया है. खेल जम्मू कश्मीर के भगवती नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक खेला गया. जिसमें सुबोध ने इस शामबो जैसे गेम में कई टीमों को हराते हुए फाइनल में पहुंचा. फाइनल में चंडीगढ़ को हरा कर गोल्ड मेडल जीता.
क्या है सामबो खेल-
यह मेलिट्रीयन कुश्ती ऐसा खेल है
सुबोध के गोल्ड मेडल लेने से गांव में है खुशी का माहौल.
सुबोध ने नेशनल गेम में जम्मू कश्मीर में गोल्ड मेडल लेने के बाद इस्माईलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर सहित पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है गांव में. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय अधिकारियों के द्वारा बधाई दी जा रही है. इस्माईलपुर प्रखंड के जिला पार्षद विपिन मंडल ने कहा कि सुबोध हर तरह की बाधाओ को पार कर आगे बढ़ा है. इसलिए अब उसे कहीं कोई परेशानी नहीं है .वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा गेम खेलकर देश का नाम आगे बढ़ाएंगे. मुखिया संजय मंडल ग्रामीण अवधेश शर्मा आदि लोगों ने कहा कि सुबोध ने बिहार ही नहीं पूरे जिला व गांव की प्रतिष्ठा को आगे बढाया है.