0
(0)

*
मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के 158 वीं जयंती मनाया गया।इस आयोजन के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो0 शमीम उर्फ मुन्ना व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें बना देंगी आपका भविष्य स्वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका जन्मदिन हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है।जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं…1. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.2. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.3. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है4. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.5. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.6. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.7. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.8. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.9.ध्यान और ज्ञान का प्रतीक हैं भगवान शिव, सीखें आगे बढ़ने के सबक10. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन,कुमार, अभिनास कुमार,आशीष कुमार,सूरज कुमार, गुलश कुमार,गौतम कुमार,मुकुल कुमार,विशाल कुमार,सीनू कुमार,मो0 सैफ अली, मो0 चंद,आदित्य राज,विकाश कुमार आदि कई खिलाड़ी शामिल थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: