भागलपुर।आज देश भर में न्याय के देवता शनि देव की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती का त्यौहार मनाया जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर न्याय के देवता भगवान शनि का जन्म हुआ था, शनि जयंती के अवसर पर पूजा, स्नान और दान करने का विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सरसों तेल से स्नान करवाया जाता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन शनि देव की.
पूजा करने से जातकों पर शनिदेव की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है और शनि दोष से छुटकारा भी मिलता है, भागलपुर के सीसी मुखर्जी रोड स्थित शनिदेव मंदिर में भी आज श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है, मंदिरों को फूल माला से भव्य तरीके से सजाया गया है, वही शाम में शनिदेव जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का भी आयोजन होने वाला है, पुरुष, महिलाएं वह बच्चियां भगवान शनि पर सरसों तेल चढ़ा कर उनकी पूजा अर्चना करते नजर आए हैं।