नवगछिया – पूज्यपाद श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जन्मभूमि में नवनिर्मित भगवती मनसा देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु भगवती मनसा देवी की प्रतिमा की गुरुदेव की कर्मभूमि श्री गोवर्धन मठ पुरी उड़ीसा से भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तद्नुसार बुधवार 25 अप्रैल 2023 से वैशाख शुक्ल पक्ष जानकी नवमी शनिवार.
दिनांक 29 अप्रैल 2023 तक उनकी जन्मभूमि हरिपुर बख्शी टोल मधुबनी बिहार की पांच दिवसीय शोभा यात्रा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्म संघ पीठ परिषद तेतरी के संयोजक चंद्र भूषण कुमर, व्यवस्थापक अरुण राय, रथ यात्रा के क्षेत्रीय प्रभारी जयप्रकाश महंत, अशोक यादव, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेतरी दुर्गा मंदिर को सजाया जा रहा है.
जानकारी मिली है कि श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज नवगछिया प्रखंड के तेतरी में 2005 में तीन दिवसीय प्रवास पर आए हुए थे. उन्होंने तेतरी दुर्गा मंदिर को शक्ति पीठ में उभरने का संकेत किए थे. मनसा देवी जगन्नाथ पुरी से रथ यात्रा के रुप में प्रतिमा को लाया जा रहा है. जो जनवरी में 27 तारीख को रात्रि विश्राम होगा और 28 को सुबह मनसा देवी का रथ प्रस्थान करेगा.