


नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों से इस दौरान शांति पूर्वक मतदान करने की अपिल की गई। गोपालपुर थाना से आरंभ हुआ। सैदपुर, गोपालपुर, सुकटिया, अभिया, पचगछिया, डिमाह, करारी तिनटंगा का भ्रमण किया गया। सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान मोटरसाइकिल से थे। कदव ओपी, रंगरा ओपी, परवत्ता, नवगछिया, गोपालपुर थाना की पुलिस फ्लैग मार्च में थी।
