चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपराध गोष्ठी आयोजित किया। उन्होंने बताया कि संगीन कांडों में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को कहा गया हैं। चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर सीसीए थ्री के तहत कार्रवाई की जायेगी।
सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने एवं जेल से छूट जमानत पर बाहर आए अपराधियों ने निगरानी रखने को कहा। यदि वे आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके जमानत रद्द करने के लिए प्रपत्र तैयार करे उसे न्यायालय भेज दिया जायेगा। हाइवे पर लूट की घटनाओं को रोकने के लिए गश्ती करे। पेट्रोल पंप, बैंक की नियमित जांच करें।
मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।