


खरीक प्रखंड में रंगों का त्योहार होली और शब-ए-बरात शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड के तेलघी में मंगलवार को होली मनायी गयी.अन्य सभी गाँवों में मंगलवार की रात होलिका दहन और बुधवार को हर्षोल्लास से होली मनायी गयी. मुस्लिम समुदाय द्वारा बुधवार की रात शब-ए-बरात मनाया गया.विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी थी.हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर विनय कुमार,सीओ निशांत कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान समेत अन्य पदाधिकारी इलाके में गश्त कर रहे थे.
