

नवगछिया। आगामी आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को बिहपुर थाना में शान्ति समिति का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर मुखिया सलाउद्दीन, पूर्व प्रमुख अरविन्द चौधरी, पूर्व सरपंच राधाकृष्ण सिंह, कांग्रेस नेता इरफान आलम समेत दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर प्रशासन मुश्तैद रहेगी, सभी प्रतिनिधियों का सहयोग चाहिए।
