काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर रविवार को नवगछिया टाउन थाना में शांतिसमिति की बैठक थानाध्यक्ष अमर विश्वास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दीपावली, काली पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इस पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि नवगछिया में छह स्थानों पर माँ काली की पूजा होती है।
शहर के सत्संग भवन रोड वार्ड 17, पुरानी एनएसी रोड नोनीयापट्टी बम काली मंदिर, आनंद विवाह भवन के पीछे बूढ़ी काली मंदिर, स्टेशन रोड आरपीएफ थाना के बगल स्थित काली मंदिर, एनएच 31 पकरा मोड़ काली मंदिर एवं तेतरी खादी भंडार परिसर काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित होती है. पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा के दौरान पूजा स्थल पुलिस की व्यवस्था किए जाने की बात कही. नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने पूजा के दौरान शहर में पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं उच्चको पर निगरानी करने की बात कही.
बूढ़ी काली मंदिर में महिला की भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल की की व्यवस्था करने की बात कही. थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. पुलिस गश्ती भी होगी एवं पुलिस हर गतिविधि पर मौनरिंग भी कर रही है. उन्होंने कहा किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना देने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान व्यवधान करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समिति के सदस्य ने शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का आश्वासन पुलिस पदाधिकारी को दिया. बैठक के दौरान सदस्यों ने बताया कि नवगछिया में सात स्थानों पर वृहत रूप से छठ पूजा होती है. बैठक में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, मो मोहीद्दीन, ज्ञानसक सिंह, मुकेश राणा, अनुज चौरसिया, निर्मल चौधरी, पकरा पंचायत के मुखिया अशोक शर्मा, जमुनिया पंचायत के मुखिया सहिद बैठा, मो सद्दाम, पंकज पासवान, मदन शर्मा, फिरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे.