


खरीक : शराब बरामदगी मामले में आरोपी कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेराबाड़ी निवासी योगेंद्र पासवान के शराब तस्कर पुत्र लल्टू पासवान को खरीक पुलिस ने कोढ़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने के लिए आरोपित शराब तस्कर के घर सघन छापेमारी की.फरार रहने पर आऱोपित के घऱ की कुर्की जप्ती की.
