


गोपालपुर – अवैध शराब कारोबारी लतरा निवासी नवीन कुमार यादव पिता रामोतार यादव को गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि पिछले दिनों 419 लीटर शराब गोपालपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान उसके पिकअप से बरामद किया था. हालांकि उस दिन वह भागने में सफल रहा था.
