


नवगछिया। भवानीपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाज घाट नारायणपुर क समीप छापेमारी कर आठ लीटर देशी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी विपीन कुमार पिता मंगल मंडल बताया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 199/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

