


नवगछिया – शराब अधिनियम मामले में फरार चल रहे खरीक के यादव टोला निवासी गौतम कुमार उर्फ रौशन राय को गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध गोपालपुर थाना कांड संख्या 96, वर्ष 2022 दर्ज है. जानकारी मिली है कि 13 फरवरी वर्ष 2022 को गोपालपुर थाना क्षेत्र में शराब की बरामदगी की गयी थी, इसी मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
