


नवगछिया युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने प्रदेश में हो रही जहरीली शराब से लगातार मौतें को दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक बताया। राजद प्रवक्ता श्री शुभम यादव ने कहा कि पुरे राज्य भर में सत्ता संरक्षित और पुलिस प्रशासन के गठजोड़ से खुलेआम शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब की होम डिलीवरी हो रही है

शराबबंदी के नाम पर हजारों समीक्षा बैठकों का परिणाम शून्य रहा। शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। ज़हरीली शराब से लगातार जाने जा रही है। उन पीड़ित परिवार के प्रति राजद संवेदना व्यक्त करता है। सिपाही और चौकीदार को बर्खास्त करना ही शराबबंदी नहीं है। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग का उच्च पदाधिकारी का बर्खास्त नहीं किया गया है। शराबबंदी अगर बिहार में फेल है तो उसका जिम्मेदार डबल इंजन की सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी है।

साथ ही आम लोगों से अपील है कि शराबबंदी के पक्ष में अपनी सकारात्मक भाव के साथ आगे बढ़कर शराबबंदी को सफल बनाएं।वहीं नवगछिया युवा जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टिनू यादव ने कहा कि जहरीली शराब से लगातार हो रहे मौतें के लिए शासन-प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। सरकार की शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। शराब के साथ गांजा अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं। नशा मुक्त राज्य हो इसके लिए हम सबों को संकल्पित होना चाहिए।
