


नवगछिया – परवत्ता थाना के राघोपुर रेलवे लाइन के पास टुनटुन मंडल बासा से देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. पुलिस ने बासा से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया. एक सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनिष्ट किया. एक गैस चुल्हा,हांडी एक, टीना का ड्रम चुल्हा बरामद किया है. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
