


नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह में सेवानिवृत फौजी को शराब के नशा में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित नगरह निवासी आशिष कुमार हैं। इस संबंध में नगवछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि आशिष कुमार सिंह घर में शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो शराब के नशे में रिटायर्ड फौजी को हिरासत में लिया। उसके पास से दो बोतल में शराब भी बरामद हुआ। आशिष कुमार को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
