


नवगछिया। गत शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे इस्माइलपुर थाना गश्ती टीम को सूचना मिली कि ग्राम जय मंगल टोला में एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। उक्त सूचना पर गस्ती टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियूक्त स्थानीय निवासी लाल किशोर मंडल पिता रामचंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 74/24 दर्ज किया गया। साथ ही न्ययालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

