


शराब के नशा में आरोपित को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित ढोलबज्जा दियारा निवासी दीपक कुमार हैं। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
