नवगछिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद नवगछिया पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कदवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल हैं, जिन्हें पुलिस ने देशी शराब के साथ धर दबोचा।
बासा पर मिला शराब, हेडमास्टर भी हुए गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, पवन कुमार मंडल के घर के पास स्थित एक बासा पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां वे पशुपालन भी करते थे। बासा में गाय बंधी रहती थी और रविवार की रात पुलिस ने वहां से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया। शराब की बरामदगी के दौरान प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल मौके पर ही मौजूद थे, जिने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
गिरफ्तार शिक्षक ने बताया साजिश
गिरफ्तारी के बाद, पवन कुमार मंडल ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नशीली पदार्थों का सेवन नहीं किया। मुझे फंसाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने शराब मेरे बासा पर रख दी और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। हमारा जमीन को लेकर गांव में विवाद चल रहा है, और वही लोग मुझे इस मामले में फंसा रहे हैं।”
पुलिस ने किया मामला दर्ज
कदवा थाना प्रभारी सुजीत वारसी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में आरोपों की सत्यता का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।